भोपाल। कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने एसिड विक्रेताओं को भोपल शहर में एसिड अटैक की घटनाओं को रोकने और सुरक्षा के दृष्टिगत विक्रेताओं से नियमों का पालन करने के लिए कहा है । कलेक्टर सभागृह में सम्पन्न बैठक में डीआईजी श्री इरशाद वली, एसिड विके्रताओं सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों में एसिड दुकानों का अनिवार्यत: पंजीयन सहित दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, क्रेताओं के मोबाईल नम्बर सहित लॉग बुक बनाने, वेन्डर और काउंटर पर बैठने वालों के मोबाईल नम्बर प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश शामिल है। कलेक्टर ने सुरक्षात्मक निर्देशों में एसिड का विक्रय करते समय सचेत रहने की हिदायत दी है। एसिड लेने वाले के हुलिया हाव भाव को गौर से देखे कोई शंका होने पर एसिड विक्रय नहीं करें, तुंरत प्रशासन और पुलिस को सूचित करने को कहा है। पंजीयन नहीं कराने वाली एसिड दुकानों को सील करने की चेतावनी दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च है और इसको बरकार रखने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन आवश्यक है। बैठक में एसडीएम, खाद्य और ड्रग विभाग के अधिकारी एवं एसिड विक्रेतागण उपस्थित थे ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।