श्यामला हिल्स स्थित राज्य संघराले में सम्पन्न हुई जहा प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ वल्लभ शारदा ने पत्रकारों एवं संघठन के कार्यो पर मंथन किया साथ ही आगामी समय मे प्रांतीय सम्मेलन भोपाल म आयोजित करने पर विचार विमश किये इस दौरान सिरोंज की खेल खिलाडी प्रकोष्ठ जिला विदिशा व पत्रकार राशिदा खानम ने एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कार्यप्रणाली एवम पत्रकारों के प्रति समर्पित भाव को देखते हुए श्री शारदा से यूनियन में जोड़ने का आग्रह किया साथ श्री शारदा का स्वागत किया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव अरुण सक्सेना ने किया बेठक ।के प्रांतिय सदस्य भी उपस्थित रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।