सिरोंज। एसडीएम अनिल सोनी ने बीआरसी भवन में एम राशन मित्र को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के दलों की समीक्षा बैठक में दल बार सर्वे की समीक्षा की लापरबाही मिलने पर 9 सर्वे दलों के अधिकारी कर्मचारियो को नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम ने दिये। पात्रता पर्ची नही निकल पा रही है, जिससे पात्र हितग्राहियों के नवीन राशन कार्ड नही बन पा रहे हैं। एक सप्ताह में शतप्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिये गये। ऐसा नही होने पर जिस दल का काम नही होगा। वहा पर सामूहिक रूप से कार्यवाही की जाएगी। श्री सोनी ने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरबाही नही होनी चाहिए आप लोगो की लापरबाही के कारण कई हितग्राहियो को राषन के लिए परेषान होना पड रहा है। पर्चीया जनरेट नही हो पा रही है नए बीपीएल कार्ड नही बन पा रहे है। अपात्रो के नाम भी नही कट पा रहे है। शासन के द्वारा एम राशन मित्र के तहत बीपीएल का सत्यापन करवाया जा रहा है। जिसमें नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका एंव राजस्व अमले
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।