बाॅलीवुड और साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार श्रुति हसन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। श्रुति हसन दिग्गज एक्टर कमल हसन की बेटी हैं और हाल ही में उन्होंने अपने फेस की प्लास्टिक सर्जरी कराई है। इसके बाद से फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद अब श्रुति ने एक ट्वीट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। श्रुति के प्लास्टिक सर्जरी और बाॅडी शेमर्स कराने के बाद वह कई लोगों के निशाने पर हैं। दरअसल, हाल ही में श्रुति ने दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा कि वह अन्य लोगों की राय से कोई सरोकार नहीं रखती हैं। इससे बचे कि वह कितनी मोटी या पतली दिखती है। हालांकि, इस पोस्ट के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें पतला, पतला भी कहा। इसके बाद श्रुति ने तस्वीरें कोलाज करते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने नाक और होंट की सर्जरी कराई है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।