भोपाल । भोपाल दुग्ध संघ सांची दूध के टैंकरों में किसी भी तरह की मिलावट रोकने के लिए आमजनों से सहयोग मांगा है । इस तरह की सूचना की वीडियो क्लिप प्रमाण सहित देने वाले और जांच में सत्य प्रमाणित होने पर संबंधित सूचनादाता को पांच हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया जायेगा । उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने संभाग के नागरिकों को शुद्ध दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए लगातार पहल की जा रही है ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।