नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के सितारे आजकल बुलंदी पर हैं. लगातार 7 सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब आयुष्मान खुराना की समलैंगिक रिश्तों पर बनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है. दरअसल, कोई और नहीं खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयुष्मान की इस फिल्म की तारीफ की है.
बता दें कि आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार स्टारर रोमांटिक कॉमेडी गे फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 21 फरवरी को रिलीज हुई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
वहीं ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने भी शुभ मंगल ज्यादा सावधान से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, भारत में समलैंगिकता को वैध करने के बाद बॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के जरिए अब देश के बुजुर्ग लोगों को समलैंगिकता के प्रति जागरूक और जीतने की कोशिश की जा रही है. वाह.