जन्म लेते ही गुस्सा करने वाली एक बेबी पर डॉक्टर को प्यार आ गया. हालांकि उन्हें हैरानी भी हुई कि जन्म लेते ही कोई बच्चा इतना गुस्सा कैसे कर सकता है लेकिन बात ही कुछ ऐसी थी कि कई बार शांत रहने वाले को भी गुस्सा आ जाए. दरअसल डॉक्टर ने बच्ची को रुलाने की कोशिश की. इस पर वो डॉक्टर को तेज नजरों से घूरने लगी. डॉक्टर ने इससे पहले कभी भी कोई ऐसी गुस्सैल बच्ची नहीं देखी नहीं थी. उसने झट से उसकी फोटो खींच ली जो अब पूरी दुनिया में वायरल हो रही है.
मामला ब्राजील के रियो डी जनेरो शहर के एक अस्पताल का है और हम जिस बच्ची की वायरल तस्वीर के बारे में बता रहे हैं उसे उसके जन्म के चंद ही मिनट बाद लिया गया. वो बच्ची जन्म लेने के बाद आम बच्चों की तरह रोई नहीं, उसकी सेहत के लिए गर्भनाल काटने से पहले डॉक्टर उसे रुलाना चाहते थे. इस पर बच्ची ने घूरती हुई आंखों से ऐसा एक्सप्रेशन दिया कि अब पूरी दुनिया में उसके चर्चे हो रहे हैं. उसके माता-पिता ने जन्म लेते ही मशहूर हो जाने वाली अपनी बच्ची का नाम इसाबेल परेरा डी जीसस रखा है.
डॉक्टर के मुताबिक वो इसाबेल के गुस्से को हक्का बक्का हो कर देखते रहे. और उन्होंने उसकी तस्वीर भी खींच ली. डॉक्टरों का कहना था कि उन्होंने आज तक किसी भी बच्चे को जन्म लेने के फौरन बाद ऐसी हरकत करते हुए नहीं देखा. डॉक्टरों ने बताया कि गर्भनाल काटने के बाद इसाबेल जरूर रोने लगी थी लेकिन चर्चे उसके न रोने की ही ज्यादा हो रहे हैं.