छेड़छाड़ के मामले में बयान न बदलने पर हुआ विवाद
महाराजपुर। नगर के वार्ड नंबर 11 में आज सुबह 10 बजे दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी संघर्ष में दोनों गुटों के लोग लहूलुहान हो गये। लोगो ने बताया कि अचानक जोशी परिवार के लोग आये और मुस्लिम परिवार पर हमला कर दिया। फिर दोनों पक्षों के बीच लाठी- डंडे, पत्थर चलने लगे और मेन रोड पर कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया। पूरा मामला छे?छा? के मामले में बयान न बदलने को लेकर हुआ।
महाराजपुर थाना प्रभारी याकूब खान ने बताया की बबलू जोशी और मोनू जोशी किराने की दुकान पर लेन-देन का हिसाब करने के लिए गए थे तभी वहां पहुंचकर शहंशाह अली और उसके साथी ने इन दोनों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद मोनू और बबलू जोशी घर गए और हाल बताया जिससे जोशी परिवार के सभी लोग आए और शहंशाह अली के दरवाजे पर जाकर लाठी-डंडे और पत्थर बरसाने लगे। जिससे अंदर से निकलकर शहंशाह अली का परिवार और जोशी परिवार आपस में भिड़ गया और बीच सड़क पर खुलेआम खूनी संघर्ष शुरू हो गया। पुलिस ने जोशी परिवार की रिपोर्ट पर शाहनवाज अली, शहादत अली, हैदर अली, शहंशाह अली, राजू सोनी और शिवम सोनी पर आईपीसी की धारा 307, 147, 148, 294, 323, 506 बी के तहत मामला दर्ज किया है। खूनी संघर्ष में एक गुट से शाहनबाज अली, बबलू अली, शहादत अली जोशी परिवार गुट के पप्पू जोशी, बबलू, मोनू, आलोक, भारत, सत्यम, राजाबाबू ,अंगद जोशी घायल हुए हैं।
कुछ महीने पहले सोनी परिवार ने जोशी परिवार के खिलाफ नाबालिग ल?की से छे?छा? की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में शहंशाह अली गवाह थे। छे?छा? के मामले में बयान न बदलने पर जोशी परिवार ने शहंशाह अली और उसके परिवार को लहूलुहान कर दिया।