रीवा। जिले में अपराधियों के होशले कितने बुलंद हैं कि फरियादी इधर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इंसाफ की गुहार लगा रहा था और उधर उसके घर मे आधा दर्जन की संख्या में अपरोपी डकैती की योजना से घर में घुस गए । जिले में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहा दिनदहाड़े घर में डकैती व मारपीट की योजना बनाकर आधा दर्जन सरहंगों ने घर मे घुस कर महिलाओं के साथ गाली गलौज व अभद्रता करते हुए सोने की चैन लूट लिए है । वहीं पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा रहा था तभी सरंहगों ने बलपूर्वक पीड़ित के घर के अंदर दाखिल हुए और डकैती डालने को की योजना को अंजाम दे दिया है उस समय घर मे मात्र महिला थी जिससे सभी आधा दर्जन आरोपीयो ने अभद्र व्यवहार किया पीड़ित देवेंद्र कुमार उपाध्याय पिता राजीव लोचन उपाध्याय निवासी ग्राम सिगो सौनौरी थाना सोहागी रीवा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने आया हुआ था तभी लगभग दोपहर 12:00 बजे के आसपास उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया कि उसके घर में आरोपी शिवानंद , हरि नंद ,अभ्रतोषमिश्रा, सूरज मिश्रा , बसंत लाल मिश्रा , राधेश्याम मिश्रा व तीन अन्य व्यक्ति असलहा , तथा लाठी लेकर उसके घर में घुस कर उसके पत्नी पुष्पा उपाध्याय के साथ घर के अंदर घुस कर भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं और जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है और पीड़ित की पत्नी के गले से एक तोला की चैन आरोपी लूट लिए है और घर में खड़ी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ किए हैं और जान से मार देने की धमकी दी है ।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।