नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में PCR यूनिट के डीसीपी ने गुरुवार को बताया कि हिंसा वाले दिन 24 और 25 फरवरी को सबसे ज्यादा कॉल नॉर्थ ईस्ट जिले से आए थे. जानकारी देते हुए डीसीपी शरद सिन्हा ने बताया कि 23 फरवरी को नॉर्थ-ईस्ट जिले से करीब 700 पीसीआर कॉल आए. दंगे (Delhi Violence) वाले दिन 24 फरवरी को 3500 पीसीआर कॉल आई. वहीं ये आंकड़ा 25 फरवरी को बढ़कर 7500 तक पहुंच गया था. ये सभी कॉल नॉर्थ-ईस्ट जिले से आई थीं.
उन्होंने बताया कि दंगों के अगले दिन 26 फरवरी को भी करीब 1500 लोगों ने पीसीआर को फोन किया था. आपको बता दें कि नागरिकता कानून (CAA) को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में लोगों का प्रदर्शन उग्र हो गया था. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और पत्थरबाजी और आगजनी की. सबसे ज्यादा हिंसा दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हुई थी.