उत्तर-पूर्व दिल्ली हिंसा भड़काने का आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन पर लग रहा है। हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस अफसर अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर ताहिर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसी आरोपों के बीच ताहिर के घर की तस्वीरें सामने आई हैं जिससे यह शक और गहरा गया है। दरअसल इंटेलिजेंस अफसर अंकित शर्मा के परिजनों ने आरोप लगाया कि ताहिर हुसैन के घर से लगातार फायरिंग और पथराव हो रहा था, जब अंकित शर्मा देखने बाहर गए थे उन पर हमला कर दिया गया और अगले दिन उनका शव नाले में से मिला।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।