नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अक्सर वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने फिल्म 'शोले' की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर 'शोले' (Sholay) के गाने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा कि यादें सुनाती तस्वीर. तस्वीर. इक तस्वीर की याद जिसकी याद में ए दुनिया हो गई. लव यू फ्रेंड्स.
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।