भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थानांतर्गत सूरज नगर में अवैध रूप से शराब का कारोबार जारी है जिससे यहां के रहवासी परेशान है। वहीं महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। अवैध रूप से शराब बेचने पर रोक लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। रातीबड़ थानांतर्गत आने वाले सूरज नगर इसका उदाहरण है। जहां पर इस अवैध शराब बिक्री को लेकर शिकायत थाने में भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। वहां के रहवासी रामलाल विश्वकर्मा ने बताया कि यहां पर अवैघ शराब का कारोबार बंजारा समाज के लोगों द्वारा वर्षांे से नियमित किया जा रहा है। इन्हें यहां के पार्षद का संरक्षण प्राप्त है, वहीं पुलिस की सांठ गांठ है। पुलिस कभी अगर कार्यवाही के लिए आती भी है तो पहले से ही सूचना भेज दी जाती है। जिसके चलते शराब माफिया पर दबिश में कोई माल बरामद नही हो पाता है। इन अवैध शराब बेचने वालों का वहां की जनता को कब राहत मिलेगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।