बाड़ी। क्षेत्र में चल रहै ढावों पर खुलेआम शराब परोसी जा रही , और नगर के लोग मौजमस्ती के लिए ढावें पर जाकर दिनभर की थकान दूर कर लेते है ।
निर्मल परिहार से हुई खाने पर बहस ।
नगर के भिखारी लाल अहिरवार के छोटे सुपुत्र निर्मल परिहार अपनी कार से अमराबद नहर के पास स्तिथ बृजवासी ढावें पर खाना खाने के लिए रात लगभग साढे दस बजे पहुंचे और खाने का ऑर्डर दिया कार में ही खाना खाने के बाद पैसे माँगने पर कर्मचारियों से बहसबाजी कर कार स्टार्ट कर चलते बने जब कर्मचारी ने अपने सेठ जितेन्द्र उर्फ अंशूराय को बताया कि बह पैसे देकर नहीं गया और गालीगलौज कर कह रहा था कि कल में ढावा बंद करने की धमकी देकर चला गया ।
पीछा करने में कार पलटी ।
अंशुराय ने अपने कर्मचारी राजू रायसिख को साथ लेकर सिफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 38सीए 3438 से पीछा किया और बढिया के आगे इंडियन गेस गोदाम के सामने खाई में अज्ञात कारणों से हो सकता है निर्मल परिहार ने कट मार दिया या अन्य किसी वाहन की टक्कर से कार कूद गई .जिसमें अंशुराय की मौके पर ही मौत हो गई और राजू रायसिख गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर किया गया। पुलिस ने फरियाद की तहरीर पर आरोपी निर्मल परिहार पर आईपीसी की धारा 279/337/304ए का मुकदमा दर्ज मामले को जाँच में लिया ।
बताया जा रहा है निर्मल परिहार असिस्टेंट कमीश्नर जीएसटी आयकर विभाग में सेवारत है और पहले भी अपना रुतवा दिखाकर यह इस ढावें पर धमकी देकर बगैर पैसै चुकाए जा चुके है ।