देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने खाद्य सुरक्षा के मानको तथा उसमें साफ-सफाई को अपनाये जाने पर बल देते हुए कहा है कि खाद्य पदार्थो के अपमिश्रण के प्रति प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। जो भी दोषी हो उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि इसके रोकथाम के लिये जागरुकता व दण्डात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित हो। उन्होने इसके लिये संबंधित विभागो को अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिया। श्री किशोर आज धनन्वतरि सभागार में खाद्य एवं औषधि विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने ड्रग इस्पेक्टर को आगाह करते हुए कहा कि नकली दवाओं के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहा भी नकली दवा व सरकारी दवाये किसी भी जगह बिक्री करते हुए मिलेगी तो इस पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मध्यान्ह् भोजन, अस्पतालों, होटलो, जेलो आदि में बनने वाले भोजनो का भी नियमित चेकिंग किये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होने नकली दूध एवं किसी भी प्रकार के अपमिश्रण पर भी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने खुले में मीट, चिकेन आदि के बिक्री पर भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस कार्य को अभियान का रुप देते हुए इसमें नगरपालिका, प्रभारी चिकित्साधिकारियों, खाद्य सुरक्षा एवं पुलिस विभाग की सहभागिता लेने को कहा। कहा कि खुले रुप में इसकी बिक्री कदापि न हो। इस बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल ने कहा कि अपमिश्रण में जो भी मुकदमे पंजीकृत हुए और उनमें जुर्माने लगाये गयी उसकी वसूली भी प्रभावी तरीके से करायी जाती है। उन्होने आगामी दिनांे में इस पर सत्त नजर रखे जाने को कहा। इस दौरान सी0एम0ओ0 डा0डी0वी0शाही, सी0एम0एस0 डा0छोटेलाल, डा0माला सिन्हा, ए0सी0एम0ओ0 डा0सुरेन्द्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी एस0पी0त्रिपाठी व अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।