नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा (Delhi Violence) को लेकर खुफिया एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली हिंसा के पीछे ISI के हाथ होने का शक है. दिल्ली समेत कई शहरों में हिंसा भड़काने के पीछे ISI है. सूत्रों के मुताबिक, 'सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो अपलोड किए गए हैं. पाकिस्तान से कई फेसबुक और ट्विटर अकाउंट चल रहे हैं. पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भारत में मुसलमानों को भड़काने की कोशिश जा रही है.'
जानिए हिंसा से जुड़ी 30 बड़ी बातें-
1- एमएचए सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने देर शाम इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, जो लगातार तीन घंटे से भी ज्यादा देर तक चली. इस बैठक की बड़ी बात यह थी कि इसमें दिल्ली पुलिस और होम मिनिस्ट्री के तमाम आला अधिकारियों समेत एसएन श्रीवास्तव भी मौजूद थे. दिल्ली हिंसा को लेकर 24 घंटे में यह अमित शाह की लगातार तीसरी मीटिंग थी.