भोपाल। पिछले एक सप्ताह से चल रहे सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज के एनुअल फंक्शन तेजस 2020 का समापन कल्चरल एक्टिविटीज के परफॉर्मेंस के साथ हुआ। कॉलेज स्टूडेंट्स ने डांस-सिंगिंग-माइम-मिमिक्री और पोएट्री प्रस्तुत करते हुए बता दिया कि इंजीनियरिंग के साथ-साथ वे आर्टिस्टिक दखल भी रखते हैं। लक्ष्य श्रीवास्तव ने गणेश जी की स्तुति पर कोरियोग्राफ सोलो डांस से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया तो शिवांशी खरे ने आओ पधारो पिया पर शानदार सोलो डांस प्रस्तुत करते हुए समां बांध दिया। हम्मा हम्मा गीत के बोल पर कपिल व्यास की थिरकन ने पुरे ऑडिटोरियम को झुमा दिया। चेहरा है या चांद खिला है गाते हुए राकेश जैन ने जमकर तालियां बटोरी। एक प्यार का नगमा है गीत को प्रस्तुत करते हुए विधी जैन ने ऑडियंस को भी गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। कॉलेज के फैकल्टी मेंबर ने भी माईक थामते हुए बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। प्रो.सौरभ तिवारी ने खईके पान बनारस वाला गाते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशीष डोंगरे को भी गाने के लिए चैलेंज किया तो उन्होंने जिंदगी एक सफर है सुहाना की बेहतरीन प्रस्तुति दी। स्टूडेंट काउंसिल के प्रभारी एके तुली ने भी माना हो तुम बेहद हसीं गाते हुए सबका दिल जीत लिया। साईं कृष्ण कुशवाहा के निर्देशन में तैयार माईम में धर्मेश साहू,आदित्य सिंह चौहान, गायत्री मेनारिया, बादल सोमवंशी, श्रेया गंगराड़े और जेता आईच के ग्रुप ने एसिड पीडि़ता का दर्द उजागर करते हुए संदेश दिया कि समाज को अपनी सोच बदलने की जरूरत हैं। पुलवामा अटैक की विभीषिका को रीक्रिएट करते हुए माईम में प्रभांशु मिश्रा, आकाश बघेल , कुणाल द्विवेदी, मणि प्रकाश, विभा भंडारी, उमा भारतीय, अतुल तिवारी और पूनम बर्मन ने संदेश दिया कि शहीदों को हम कभी भूल नहीं पाएंगे और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे। प्राचार्य डॉ आशीष डोंगरे, स्टूडेंट काउंसिल के प्रभारी डॉ अनूप कुमार तुली एवं डॉ अवधेश सिंह ने वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।