उत्तरी सेना कमांडर जनरल वाई के जोशी ने कहा कि पिछले छह महीनों में कश्मीर में हिंसा और पथराव की घटनाओं में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि घाटी में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने में सेना अपनी भूमिका निभा रही है। इस महीने उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी का पदभार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल जोशी यहां एक समारोह में 83 सैन्यकर्मियों और नौ 'वीर नारियों' को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।