भोपाल । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मध्यप्रदेश के राजयपाल के नाम से सागर के दो विधायकों से रुपये मांगे गए जिसकी शिकायत विधायक दवेसर संभंधित थेन मेजी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार अनजान मोबाइल नंबर से फ़ोन किया गया उक्त कॉलर के द्वार आने आप को राज्यपाल लाल जी टंडन के नाम से परिचय दिया गया। राजपाल बने व्यक्ति ने नरयावली विधायक प्रदीप लरिया तथा बीना विधायक महेश राय से सात लाख रुपये के लिए देेने के लिए कहा।यह रुपये अपने भाई के बेटे को रुपये देने के लिए कहा गया। इतनी बात होने के बात तुरंत विधायक ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस मोबाइल नंबर की जांच कर रही।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।