बिहार विधानसभा में एनआरसी को लागू नहीं करने और एनपीआर को एक संशोधन के साथ लागू करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस पर सभी राजनीतिक दलों के द्वारा अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। वहीं भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने एनआरसी और एनपीआर पर राज्य विधानसभा के प्रस्ताव पर बयान दिया है। भाजपा विधायक ने कहा कि यह एक सुझाव था कि मुख्यमंत्री ने पहले ही एक पत्र में केंद्र सरकार को बनाया था और विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से इस पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि केंद्र को सुझाव स्वीकार करना है या नहीं। वहीं मिथिलेश तिवारी ने कहा कि यह केंद्र सरकार के खिलाफ संकल्प नहीं था क्योंकि राज्य सरकार ऐसा नहीं कर सकती। यह सिर्फ एक सुझाव था। बता दें कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को एनआरसी को लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही एनपीआर को एक संशोधन के साथ लागू करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।