सिरोंज । स्थानीय राजस्व व नपा प्रषासन द्धारा ध्यान न देने के कारण भोपाल रोड पर षासकीय अस्पाताल से लेकर नपा के वाटर फिल्टर प्लांट के सामनें कुछ दुकानदारों द्धारा सडक पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानों सें सडक पर ही व्यवसाय कर रहे है जिसमें चाय एंव नाषतें की दुकानें का संचालन अतिक्रमण करके सडक पर किया जा रहा है । लेकिन जिम्मेदारों द्धारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है । मालूम हो कि काफी दिनों सें रसूखदार दुकानदारों द्धारा अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है धीरे धीरे अतिक्रमण करके बडी बडी जगह में अतिक्रमण कर लिया है । लेकिन समज सें परे है कि आयें दिन जिम्मेदारों के वाहनों का भोपाल रोड सें निकलना लगा रहता है मगर उसके बाद भी उनकी नजर इस तरह सें हो रहे अतिक्रमण पर क्यों नही पडती ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।