वन मंत्री श्री उमंग सिंघार 3 से 10 मार्च तक धार जिले में होली के अवसर पर होने वाले भगोरिया कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री सिंघार 3 मार्च को ग्राम नरवाली, अवल्दामान, 4 मार्च को ग्राम सलकनपुर, सेमलीपुरा, खोड, बिल्दा, अमझेरा, बलेड़ी, जीराबाद, पांचपिपल्या, टाण्डा और गंधवानी में भगोरिया उत्सव में शामिल होंगे। वन मंत्री 9 मार्च को बाग और 10 मार्च को ग्राम केशवी और गंगा नगर में भगोरिया कार्यक्रम में भाग लेंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।