बेंगलुरु
बड़े महानगरों में अपराध रोकने के लिए पुलिस आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही है। इसी कड़ी में अब बेंगलुरु पुलिस नशे में गाड़ी चलाने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पकड़ने के लिए पुतलों का सहारा लेगी। आप सोच रहे होंगे कि ये पुतले कैसे लोगों को पकड़ेंगे। दरअसल, ये पुतले एक जगह खड़े होकर अपना काम करने में माहिर होंगे।
सिटी पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने बताया, ‘जगह-जगह खड़े इन पुतलों में जल्दी ही आर्टिफिशल आंखें लगाई जाएंगी, जो कैमरे का काम करेंगी। ये कैमरे चेहरा पहचानने की तकनीक से लैस होंगे और एक सेंट्रल सर्वर से जुड़े होंगे।
भास्कर राव आगे बताते हैं, ‘यह सॉफ्टवेयर अपराधियों की पहचान करेगा। यह भी देखेगा कि एक गाड़ी से कितनी बार ट्रैफिक नियम तोड़े गए। उसी हिसाब से चालान तैयार करेगा और पुलिस को इसका अलर्ट भेजेगा। एक पुतले की मदद से शराब पीकर गाड़ी चला रहे एक ड्राइवर की पहचान हुई थी। जब पुतले ये काम करेंगे, तो पुलिसवालों को दूसरे कामों में भी लगाया
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।