उदयपुर,(G.N.S)। उदयपुर के अंबेरी और टीडी क्षेत्र में गुरूवार देर रात से तड़के के बीच दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी। दोनों ही हादसो में वाहन तेज गति में थे।
एक हादसा चीरवा टनल के पास अंबेरी में हुआ, जहां पूजा ट्रेवल्स की बस बेकाबू होकर पलट गयी। हादसे में बस के नीचे दबने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, 16 सवारियां घायल हुईं। वहीं दूसरा हादसा टीडी हाईवे पर हुआ, जब तेज गति में आयी कार कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि आधी कार पूरी तरह खत्म हो गयी और मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।