खंडवा। जिले के अति प्राचीन कुंड भीमकुंड जो प्राकृतिक रूप से जितना हरा भरा है इतना हरा भरा कुंड पूरे जिले में कहीं पर भी नहीं है भीम कुंड से जुड़ी बेतवा नदी का प्रभाव और शीतल ज्ञान जहां दूर-दूर तक किसानों को फसलो तक पानी पहुंच आता है। वही इस कुंड से निकलने वाली जलधारा एक विशाल नदी का रूप धारण कर लेती है चाहे महाशिवरात्रि हो या कोई भी छोटा मोटा पर पर्व भीमकुंड पर ग्रामीण और शहरी श्रद्धालुओं के अपार भीड़ लग जाती है। ऐसे समय हर बार प्रशासन और विधानसभा के विधायक केवल औपचारिकता निभाने के लिए बालू और रेती का मिश्रण बनाकर पत्थरों पर बिछा देते हैं, जिससे कई बार आम नागरिकों को चोट भी आती है और कई बार अत्यधिक भीड़ होने के कारण जनता पानी में भी गिर पड़ती है। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रमुख प्रशांत बजाज सूजीत सोनिया एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने हस्ताक्षर कर प्रशासन से निवेदन किया है कि भीमकुंड की आवागमन व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित किया जाए साथ ही ब्रिज का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।