इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल में गैंगरेप की शिकार 14 साल की नाबालिग ने दुराचारियों से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया. 95 प्रतिशत जली हालत में उसे नागपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आरोप है कि डेढ़ महीने पहले तीन युवकों ने नाबालिग का गैंगरेप किया था. हालांकि इसकी जानकारी पीड़िता ने पहले किसी को नहीं दी थी, लेकिन जब आरोपी उसे तंग करने लगे तो उसने अपनी जान दे दी.
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।