रीवा । जिले के पड़रिया थाना सेमरिया निवासी भैया लाल दुबे उम्र 80 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा में आकर इंसाफ की गुहार लगाई है पीड़ित वृद्ध भैया लाल दुबे ने बताया कि मेरा लड़का बाहर सी आईएसएफ में नौकरी करता है और बहू ने मुझे मारपीट कर के घर से बाहर निकाल दिया है। मेरी पत्नी की मौत होने के बाद से बहू के द्वारा रोजाना प्रताड़ित किया जा रहा है ।खाना-पीना नहीं देती है और ना ही घर में रहने देती है। लड़का हमारा बाहर सी आई एस एफ में नोकरी कर रहा है और बहू यहां हमको घर से बाहर निकाल रही है । पीड़ित बृद्ध ने बहू पर यह भी आरोप लगाया कि जब से बेटा कमाई करने लगा तो बहू के द्वारा एक पैसे नहीं दिये गए। जब तक हमारी कमाई थी तो दोनों हमारे साथ खाते पीते थे। मेरी पत्नी की मौत के बाद बहु ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। मारकर घर से बाहर भगा दिया है और अपना घर बना कर वृद्ध का घर गिरा रहे हैं जिसकी शिकायत रीवा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के पास की गई है वहीं पुलिस ने वृद्ध को आश्वासन दिया गया है कि तत्काल ही तुम्हारे बहू और बेटे को महिला परिवार परामर्श केंद्र ने बुलाया जाएगा। वृद्ध ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक के अंडर में पूरा कर्मचारी है इन्होंने इन्हों विधायक को खरीद के रखा है तो हम किसके पास इंसाफ के लिए जाएं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।