बहराइच। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शुक्रवार को हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया। विशेश्वरगंज क्षेत्र के स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज अमराई परीक्षा केंद्र से व्हाट्सएप पर पेपर लीक होने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसओजी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य, एक शिक्षक तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया। बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे की तहरीर पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक पांडे ने बताया कि शुक्रवार को हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र के बाहर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया गया। जिस व्यक्ति को यह व्हाट्सएप भेजा गया उसने इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवाया और फोटो स्टेट करा कर बेचने लगा मामले का खुलासा होने पर कुछ जागरूक लोगों ने पेपर की फोटो खींच कर जिला विद्यालय निरीक्षक तथा एसओजी प्रभारी को भेजी। एसओजी प्रभारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संबंधित परीक्षा केंद्र स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज अमराई के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी एक शिक्षक तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की बाद में डीआईओएस की तहरीर पर तीनो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसओजी की इस कार्रवाई से अन्य परीक्षा केंद्रों में भी सनसनी फैल गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पूर्व में ही सभी केंद्र व्यवस्थापक को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी यदि इस तरह की नियम हीनता या सफलता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अन्य व्यवस्था को भी नियमों का पूरी तरीके से अनुपालन करने तथा किसी भी प्रकार की नियम विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त न रहने के प्रति आगाह किया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।