दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के लिए बदरपुर के भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को चुना गया है। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बिधूड़ी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रदेश नेतृत्व और सभी विधायकों का बहुत आभारी हूं। मैं सबके प्रति आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का रचनात्मक विरोध रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर देश बनाने का वादा किया है। इसमें आम आदमी पार्टी को हमारा पूरा सहयोग मिलेगा। बिधूड़ी ने कहा कि हम यह चाहते हैं केजरीवाल सरकार 200 यूनिट बिजली और मुफ्त महिला बस सफर की योजनाओं को जारी रखे। योजनाओं में अगर कोई कटौती होती है तो भाजपा इसका विरोध दर्ज कराएगी।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।