जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। घाटी के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की वजह से ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। देर रात जम्मू में बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जिसके बाद ठंडी हवाएं चलने से लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं हालांकि खराब मौसम की वजह से हाइवे पर कोई असर नहीं पड़ा है। बता दें कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल जारी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर बारिश से भूस्खलन की संभावना पैदा होती है तो वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।