बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल स्वामियों को उनके खोये हुए मोबाइल को किया गया प्रदान। डाo अरविन्द चतुर्वेदी पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा जनपद में खोये/गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु सर्विलांस सेल में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में बुधवार को सर्विलांस सेल की रिकवरी सेल द्वारा डिजिटल डेटा के माध्यम से 12 अदद कीमती मल्टीमीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिसकी कुल क़ीमत लगभग- 2 रु० लाख है। उक्त बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।