रामनगर । सुजल एवं स्वच्छ गांव के तहत ब्लाक में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षकों की टीम अगानपुर गांव पँहुचीं। गांव का भृमण कर बनी पानी की टंकी से हो रही पानी सप्लाई को देखा व कूड़ा कचरा प्रबंधन की जानकरी प्रधान शिव मंगल सिंह से ली। भृमण के बाद प्राथमिक विद्यालय के परिसर में एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे व ग्राम विकास अधिकारी आस्था सिंह के संयोजन में एक गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें मे आए आस पास के गांवों के प्रधान और सचिवों को कचरे से निजात के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षक आशुतोष त्रिपुरारी सिंह व रोमी कम्बोज ने शौचालय उपयोग के साथ साथ शोकपिट वाले शौचालयों की उपयोगिता को बताया। कहा कि पक्के टैंकों से बदबू युक्त पानी निकलता है जो नालियों से होकर आस पास भरता है। इसी से बीमारी फैलती है। पक्के टैंकों के पानी निकासी स्थल पर शोकपिट जरूरी है। गांवों में इसी वजह से शोकपिट के शौचालय बनावे गए है। उन्होंने कहा कि पानी बर्बाद न करें और वर्षा के पानी को जमीन में पुनः जाने की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि हर घर नल योजना का शुभारंभ जल्द होने वाला है जिसके तहत सभी घरों में नल का स्वच्छ पानी मिलेगा। ।गोष्ठी में प्रधान राजू सिंह,आलोक सिंह,गिरीश मिश्र,आलोक सिंह , प्रह्लाद सिंह,सूरज सिंह , आदि तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।