रामनगर बाराबंकी।तहसील लेखपाल संघ का चुनाव चुनाव अधिकारी सतगुरु शरण वर्मा व अंकित यादव की देखरेख में निर्विरोध संपन्न हो गया। लक्ष्मी नारायण शुक्ला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए। जबकि वीर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।नूर मोहम्मद कनिष्ठ उपाध्यक्ष बने जबकि मंत्री पद पर राकेश कुमार उप मंत्री पद पर विनीत कुमार कोषाध्यक्ष पद पर रामपाल वर्मा लेखा परीक्षक भूपेंद्र यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि वह लेखपालों की समस्याओं के लिए जिला संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे।और लेखपालों के मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने देंगे।इस अवसर पर तहसील की सभी लेखपाल मौजूद रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।