रामनगर बाराबंकी।सरस्वती शिक्षा मंदिर के प्रांगण ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ थाना प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा ने प्रतिभागियों के परिचय के साथ किया। प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा ने कहा प्रतिभा किसी चीज के मोहताज नहीं होती है बस युवाओं को सही दिशा व दशा की जरूरत है। नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक प्रियंका सिंह चौहान ने विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा युवा वायु के समान हैं जिस और चलते हैं उस और निरंतर विकास होता है खेल जगत में युवाओं का भविष्य उज्जवल है।बालक कबड्डी वर्ग प्रतियोगिता में अमोली कला की टीम ने कटियारा की टीम को पराजित कर जीत हासिल की वहीं बालिका वर्ग कबड्डी में सरस्वती शिक्षा मंदिर की टीम ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जूनियर हाई स्कूल हसनापुर मोड़ की टीम को पराजित किया। बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सौरव सिंह प्रथम व 100 मीटर की दौड़ में राजेश चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद में अतुल वर्मा सबसे लंबी कूद लगाई कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही गोला फेंक में सौरव सिंह ने सबसे दूर गोला फेंक कर प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में यशी शुक्ला ने प्रथम तो 100 मीटर की दौड़ में आफरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।गोला फेंक में साबिया बानो ने प्रथम और लंबी कूद में सच्ची वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम संयोजक राज्य स्तरीय खिलाड़ी तुलसीराम चौहान ने सभी आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।संचालन पूर्व एनवाईसी व विहिप मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने किया।इस अवसर पर कपिल पांडे राम सूरत चौहान प्रमोद कुमार उपाध्याय प्रदीप सारंग ललित बाजपेई भगवानदास वर्मा बृजेश वर्मा पिंटू कनौजिया राजेश यादव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।