रामनगर बाराबंकी।राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 15 गांवों में पशुओं को निशुल्क टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। पशु चिकित्साधिकारी रामनगर संजीव चौधरी ने बताया कि सरकार की मंशा अनुसार रामनगर के अमोली भरसवा कुभारवा सीहामऊ गररी सिरौली कला प्यारेपुर सहित 15 गांवो में टीकाकरण कार्य चल रहा है। किसान आकर कार्यालय में अपने गांव जानकारी कर सकते हैं। गांव में कर्मचारी पहुंचकर पशुओं को टीका लगा रहे हैं।जल्द ही शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।