रामनगर बाराबंकी।स्कूलों में चल रहे सुंदरीकरण के कार्य को देखने एडीओ पंचायत पहुंचे। उन्होंने पाई गई कमियों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।मंगलवार को ब्लाक के एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय चंदनापुर पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय में काम हो रहा था। हैंड वास का कार्य अधूरा था पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ऑफिस का कार्य हो चुका था। बाकी शेष पाए जाने पर जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चाचू सराय जाकर अधूरे पड़े शौचालय को जल्द पूरा कराने तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कमरे में टाइल्स लगा था यहां भी हैंड वास की व्यवस्था नहीं पाई गई ।जिस पर प्रधान को बुलाकर कहा कि जल्द कार्य प्रारंभ करें फिर उसके बाद वह प्राथमिक स्कूल पहुंचे जहां बच्चों के लिए शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा था। निर्माण कार्य देखने के बाद उसकी गुणवत्ता परखी और प्रधान से जल्द कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए।एडीओ ने बताया कि लगभग रामनगर ब्लॉक में 80 परसेंट स्कूलों के कार्य हो चुके हैं।20% कार्य बचे हैं। जिनको भ्रमण कर पूरा कराया जा रहा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।