रामनगर बाराबंकी।जिन गांव में गोल्डन कार्ड की संख्या कम है। वह अब ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी गाँव जाकर गोल्डन कार्ड बनवायेगे।बीडी ओ कमलेश कुमार ने सभी को बुलाकर यह निर्देश देते हुए कहा कि सूची लेकर गांव में कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड शत-प्रतिशत बनवाएं ।इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसी के साथ उन्होंने ग्राम पंचायत से 77 कन्या सुमंगला के आवेदन भी तत्काल कराने की निर्देश दिए। उन्होंने सचिवों से कहा कि जहां जनगणना हो गई हो वह अपनी प्रगति आकर ब्लॉक में दे दे। और जहां रह गया हो वह जल्द पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि शौचालय जहां अधूरे हैं। और प्रधानमंत्री आवास पूरे होने में विलंब हो रहा है। उन सचिवों की सूचना जिले के अधिकारियों को दे दी गई है। इस मौके पर राधेश्याम पाल ज्ञान प्रकाश सिन्हा अजय यादव आस्था सिंह रजनेश शुक्ला मौजूद रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।