रामनगर बाराबंकी। प्रत्येक ब्लॉक की 3 ग्राम पंचायतों में हुई शौचालयों की जांच के बाद अब सभी ग्राम पंचायतों में शौचालयों की जांच होगी।जिन प्रधानों ने लाभार्थी को शौचालय बनवाने के लिए व्यक्तिगत चेक दी होगी वह तो आराम में रहेंगे। लेकिन जिन्होंने ठेकेदार के माध्यम से बनवाया होगा वह शौचालय अगर नहीं बना पाया गया तो वहां पर कार्यवाही होगी। रामनगर ही नहीं जिले के सभी ब्लाकों में बीते 18,19,20 फरवरी को जिलाधिकारी के आदेश पर 10 सदस्यीय टीम बनाकर तीन तीन गाँवो में डोर तो डोर बने शौचालयों की सूची का मिलान हुआ था। फोटो खिंचवाया गया रिपोर्ट आने पर कई जगह शौचालय बने नही मिले। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की,और एक नया आदेश जारी कर कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में एललोबी एस बीएम एललोबी प्लस में बने हर ग्राम पंचायतों की जांच कर रिपोर्ट भेजी जाए।माना जा रहा है कि जिन ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों ने अपने नाम पैसा लिया है। वह शौचालय बनवाया तो ठीक और नही बनवाया तो स्वयं जिमेदार होंगे।लेकिन जहां जहाँ ठेके पर शौचालय बनवाये गए औऱ सत्यापन में नही मिलेंगे तो सचिव के खिलाफ कार्यवाही होगी।5 मार्च तक सभी ब्लाकों में सचिव रोजगार सेवक तकनीकी सहायक जांच के लिए लगाए गए।फ़ोटो खींचने के लिए सफाई कर्मी लगे है।सम्पूर्ण जांच की सत्यापन रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी।इस आदेश से गाँवो में हड़कंप मचा हुआ।प्रधान खुद अपने गाँवो का सत्यापन कर सत्यता परख रहे है।सहायक विकाश अधिकारी पंचायत ने बताया कि सत्यापन का कार्य जोर शोर से चल रहा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।