श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और कुसाल मेंडिस के शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 161 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। श्रीलंका ने फर्नांडो के 127 और मेंडिस के 119 रन से आठ विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 39.1 ओवर में 184 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए लक्ष्ण संदाकन और वानिंदु हसारंगा ने तीन तीन विकेट जबकि नुआन प्रदीप ने दो विकेट चटकाए।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।