भोपाल । अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में आज कर्मचारियों का नियमितीकरण व एजेंसी के माध्यम से कर्मचारियों को कार्य पर रखे जाने के विरोध में परिसर में प्रदर्शन किया गया। जिसमें कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। विश्वविद्यलय में अब क
चारी हितों को लेकर भरोसा उठ चुका है। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद यहां पर शिक्षकों को संविदा के तहस्त नियुक्ति दी गई थी लेकिन पिछले अभी तक इन्हें नियमित नहीं किया गया है। नियमिति करण को लेकर कई बार कुलपति, उच्च शिक्षा मंत्री व मंत्रालय तक पत्र व्यवहार किया जा चुका है उसके बाद भी इनके नियमितीकरण को लेकर कोई नतीजा सामने नहीं आया। दूसरी ओर कुलपति के द्वारा कर्मचारियों की पूर्ति करने के लिए एजेंसी के माध्यम से रखा जा रहा है।कर्मचारियों का कहना है कि स्वयम तो शासन से भरी भरकम वेतन व विश्वविद्यालय से अन्य सारी सेविधाएँ ले रहे हैं वहीं हमें आज भी दूसरे विश्वविद्यालय के शिक्षकों से चौथाई वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। वहीं अन्य विभागों में संविदा कर्मियों को नियमित किया जा रहा है । एजेंसी के कर्मचारियों को रखने पर भी रोक लगी है। फिर हमारे यहां पर संविदा कर्मियों को नियमित क्यों नहीं किया जा रहा है।
र्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है,, वहीं कुलपति से भी कर्म