बरेली । बेसहारा असमर्थ लोगों सहारा देकर कई दिनों से मदद कर रही टीम पहल जिसका कोई सहारा ना हो उस बेसहारा का सहारा बनने के लिए टीम पहल हमेशा तत्पर रहती है लोगों से अच्छे काम और गरीब और असमर्थ व्यक्तियों की जो लोग इन गरीबों की मदद करना चाहते हैं उन लोगों से मदद कराने के लिए टीम पहल द्वारा विशेष पहल प्रसादी नि:शुल्क भोजनालय का प्रतिदिन आयोजन टीम पहल ने दोपहर 12:00 बजे होता है जिसमें प्रतिदिन असमर्थ बेसहारा लोग समय के साथ टीम पहल प्रसादी ग्रहण पहुंचते हैं क्षेत्र के लोग अपने जन्मदिन पुण्यतिथि या अच्छे कार्य टीम पहल में भोजन करा कर शुभारंभ करते हैं 23 फरवरी को बरेली तहसीलदार निकिता तिवारी जो हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं वह फिर चर्चाओं मैं बन गई है इतना आत्मीय प्यार गरीबों से इतना स्नेह एवं अपनापन एक अधिकारी को अपने व्यक्ति से ऊंचा बना देता है 23 फरवरी को निकिता तिवारी तहसीलदार ने अपने पिताजी स्वर्गीय बी डी तिवारी की पुण्यतिथि पर टीम पहल के नि:शुल्क भोजनालय में विशेष पहल प्रसादी मैं असहाय गरीब लोगों को भोजन कराकर मनाई तहसीलदार ने स्वयं अपने हाथों से भोजन को परोसा साथी उन बेसहारा लोगों को जिनका कोई सहारा नहीं उनके साथ कुछ पल तहसीलदार ने अनोखे अंदाज में मिलनसार व्यक्तित्व में बिताए सोशल मीडिया पर तहसीलदार कि सभी तस्वीरें वायरल हो रही हैं । टीम पहल द्वारा तहसीलदार को टीम पहल में विशेष प्रसादी कराने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।