अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अमेरिका-तालिबान समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा, यदि अफगानिस्तान और तालिबान की सरकार इन प्रतिबद्धताओं पर खरी उतरती है, तो हमारे पास अफगानिस्तान में युद्ध को समाप्त करने और अपने सैनिकों को घर लाने के लिए एक शक्तिशाली रास्ता होगा।
उन्होंने समझौते पर पोम्पियों के हस्ताक्षर की घोषणा के अलावा, यह भी कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री माकर् एस्पर, अफगानिस्तान सरकार के साथ बिना कोई विस्तार के एक संयुक्त घोषणा जारी करेंगे। उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों से देश में ‘‘शांति और नए भविष्य के लिए इस अवसर को भुनाने'' का आग्रह करते हुए कहा कि यह आखिरकार अफगानिस्तान के लोगों पर निर्भर करेगा कि वे अपना काम कैसे करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में अमेरिका और अफगानिस्तान और तालिबान के समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। इस समझौते में अमेरिकी की सैनिकों की अफगानिस्तान से चरणबद्ध वापसी और अन्य अन्य मुद्दों पर सहमति बनने के आसार है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।