इयान वाटमोर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए चेयरमैन होंगे। वे नवंबर-2020 में कोलिन ग्रेव्स का स्थान लेंगे। 61 साल के वाटमोर को व्यवसाय, सामाजिक जीवन और खेल के क्षेत्र में विशाल अनुभव है। आधिकारिक बयान में वाटमोर ने कहा कि मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मुझे उस खेल की सेवा करने का मौका दिया गया जिसको मैं काफी पसंद करता हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में खेल की अलग-अलग समुदायों को एक साथ लाने की ताकत को देखा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।