अहमदाबाद से जयपुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस समय हंगामा शुरू हो गया जह एक कबूतर उड़ान भरते वक्त विमान में घुस आया। शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट जी8-702 अहमदाबाद से जयपुर जा रही थी। जब फ्लाइट हवाईअड्डे से उड़ान भरने लगी तो उसके लगेज शैल्फ से एक कबूतर बाहर आ गया। कबूतर को फ्लाइट में देखकर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।