10 मार्च तक पुराने कबाड़ से पाइए छुटकारा,नए सामान पर पाइए डिस्काउंट
मुम्बई। जनता की भारी मांग पर देश के सबसे चहेते हाइपर मार्केट चेन बिग बाजार ने 10 मार्च 2020 तक द ग्रेट एक्सचेंज का एलान किया है। द ग्रेट
एक्सचेंज के दौरान ग्राहक अपने अनचाहे कबाड़ में पड़े पुराने सामान से
छुटकारा पाते हुए नए सामान पर शानदार डिस्काउंट कूपन पा सकते हैं। ग्राहक अखबार, 50 रुपए प्रति किलो, इलेक्ट्रॉनिक्स 5000 रुपए प्रति पीस, बर्तन 300 रुपए किलो के हिसाब से अपने कबाड़ से छुटकारा पा सकते हैं। इसके बदले ग्राहक फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम केयर, फर्निशिंग, फुटवियर, किचनवेयर, खिलौने, खेल के सामान, इंडक्शन कुकटॉप और भी बहुत कुछ कूपन डिस्काउंट वैल्यू के कम से कम 5 गुना के बराबर खरीद सकते हैं।
सामान यूनिट एक्सचेंज वैल्यू अखबार किलो 50, पुराने कपड़े किलो 300, पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान प्रति पीस 5000 तक, पुराना सोफा सीट/ डाइनिंग, टेबल प्रति सीट 1000,पुराने बर्तन किलो 300, गैस स्टोव प्रति पीस 500, डोरमेट प्रति पीस 50, पुराने मैट्रेस प्रति पीस 1000, पूरी प्रक्रिया को और आसान बनाते हुए ग्राहक इस ऑनलाइन सामान की एक्सचेंज वैल्यू पता कर सकते हैं। साथ ही ग्राहक स्टोर में एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए यहां रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।