भोपाल। कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने आंगनबाडिय़ों में वितरित होने वाले स्किम्ड मिल्क सहित अन्य पोषण आहार की गुणवत्ता की जांच करने के लिए 10 क्षेत्रों के लिए 12 अधिकारियों का जाँच दल नियुक्त किया है। श्री पिथोड़े ने निर्देश दिए है कि उक्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हर सप्ताह जाँच करेंगे और समय-सीमा बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिले के कुल 10 अधिकारियों को निरीक्षणकर्ता अधिकारीनितिन सक्सेना जिला शिक्षा अधिकारी फंदा ग्रामीण परियोजना, निरूपमा शाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैरसिया, बैरसिया प्रथम, जावेद शकील कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग-2 बैरसिया द्वितीय, प्रवीण शर्मा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग-1 जे.पी.नगर परियोजना, प्रीति पटेल कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग न्यू भोपाल गोविन्दपुरा परियोजना, ए.के. सक्सेना कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग कोलार परियोजना, भावना सायके जिला विपणन अधिकारी चांदबढ़ परियोजना, अवनीश चतुर्वेदी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बरखेड़ी परियोजना, श्रीमती ज्योति शाह जिला आपूर्ति अधिकारी मोतिया पार्क परियोजना, एम.एस. पवार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी संभाग बाणगंगा परियोजना को नियुक्त किया गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।