भोपाल। शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने, अपराधों पर अंकुश लगाने एवं आगामी त्योहार की दृष्टिगत रखते हुए 27 को थाना ऐशबाग क्षेत्रांतर्गत ऐशबाग स्टेडियम प्रांगण पर पुलिस व क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता के मध्य जनसंवाद किया गया। उक्त जनसंवाद में नवागत पुलिस अधीक्षक भोपाल दक्षिण श्री साईं कृष्ण थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री रजत सकलेचा तथा नगर पुलिस अधीक्षक जहांगीराबाद अलीम खान एवं थाना प्रभारी अजय कुमार नायर उपस्थित थे उक्त जनसंवाद में विशाल संख्या में थाना ऐशबाग क्षेत्र की जनता एवं प्रबुद्ध नागरिकगण , शांति समिति के सदस्यगण तथा नगर रक्षा समिति के सदस्यगण कुल संख्या लगभग 250-300 लोग उपस्थित रहे।
जन संवाद को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री साईं कृष्णा एस. थोटा के द्वारा वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य एवं आगामी त्योहारो के दृष्टिगत क्षेत्र में अमन एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस एवं जनता के मध्य आपसी समन्वय विश्वास एवं सहयोग की अपेक्षा की गई तथा क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि उनके कार्यालय के दरवाजे हर समय उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु खुले रहेंगे तथा वे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा भोपाल पुलिस के सभी अधिकारियों कर्मचारी जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा के द्वारा वर्तमान चुनौतियों के दृष्टिगत पुलिस की प्राथमिकता जिसके अंतर्गत भोपाल आई ऐप में अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाना एवं किरायेदारों के वेरिफिकेशन के संबंध में नागरिकगण को अवगत कराया गया तथा अपेक्षा की गई कि क्षेत्र की जनता भोपाल पुलिस का इस पहल मे अत्यधिक सहयोग देगी।
क्षेत्र की जनता के प्रतिनिधिगण के रूप में उपस्थित लोगों के द्वारा पुलिस के प्रति अपेक्षित कुछ मुद्दो के संबंध में उपस्थित अधिकारीगण को अवगत कराया जिसमें प्रत्येक चौराहों पर एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर थाना प्रभारी तथा वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर लेख कराना तथा ऑनलाइन किरायेदारों के वेरिफिकेशन के दौरान हार्ड कॉपी की प्रति भी उपलब्ध कराना आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिये कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक" alt="" aria-hidden="true" />