नरसिंहपुर। आवारा गौवंश के सुरक्षित सहारा हेतु गौसेवकों द्वारा किये प्रयास में गोंगावली के पूर्व सरपंच अनिल पटैल के द्वारा अपनी निजी भूमि पर सहमति देते हुये अस्थाई गौशाला का भूमि पूजन कार्यक्रम राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के द्वारा किया गया। इस मौंके पर स्थाल की बाउंड्री हेतु तीन लाख रूपयों की राशि भी सांसद निधि से श्री सोनी द्वारा दिया गया है। गौ सेवकों द्वारा उक्त भूमि की साफ-सफाई भी की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गौसेवक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।