अमानक खाद बीज उर्वरक विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई
भोपाल। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने संभाग के सभी कलेक्टर और कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बीज, उर्वरक और कीटनाशक की गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिये हैं ।
इन्ही निर्देशों के परिपालन में संभाग स्तर पर बीज के 1121 नमूने परीक्षण कर जांच के लिए भेजे गये जिनमें से 102 नमूने अमानक पाये गये। उक्त अमानक नमूनों के कारोबारियों पर कार्यवाही करते हुए 102 विध्य प्रतिबंधित कर 6 लाइसेंस निरस्त कर 2 एफआईआर दर्ज कराई गयी । उर्वरको के 1676 नमूनों में से 131 नमूने अमानक पाये गये। जिन पर विधिपूर्वक कार्यवाही करते हुए 28 लाइसेंस निलंबित और 12 लाईसेंस निरस्त किये गये एवं 5 एफआईआर दर्ज कराई गयी। इसी तरह कीटनाशक के 420 नमूनों में से 25 अमानक नमूनों में कार्यवाही कर 3 लाइसेंस निलंबित और 7 लाइसेंस निरस्त किये एवं एक प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराई गयी है । उपरोक्त कार्यवाहियों से बीज उर्वरक और कीटनाशक के दोयम दर्जे और अमानकीय उत्पादों के निर्माताओं के हौसले पक्ष हुए है एवं किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बीज उर्वरक कीटनाशक के माध्यम से फसलों की सुरक्षा और उनका उचित दाम मिलने का रास्ता प्रशस्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि कृषकों की वित्तीय स्थिति में सुधार एवं आय दोगुनी करने का संकल्प मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। जिस तरह प्रत्यक्ष हस्तांतरण और
सब्सिडी प्रदाय कर कृषको के कृषिगत कार्यों में वित्तीय मदद आवश्यक है उतनी ही उनकी फसल सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।