सहित अन्य अपराधों में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ जारी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बदमाश सलमान लगातार अपराधों में लिप्त रहते हुए फरार चल रहा था। पुलिस के द्वारा इसको पकाने की कोशिस जारी थी लेकिन बदमाश के द्वारा अपना निवास स्थान कमला नगर से जहांगीराबाद में बना लिया था। यह विगत 6 वर्ष से स्थायी वारंट में फरार चल रहा था।इस पर कमला नगर थाने में अलग अलग धाराओं में लगभग 8 मामले दर्ज थे। जिसे dig इरशाद वाली के निर्देशन में घेराबंदी कर जहांगीराबाद से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 4 मोबाईल, सोने की बाली, लेडीज पर्स , नगदी जब्त की गई है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।